¡Sorpréndeme!

गोल्ड जीतने से पहले खो गया था Neeraj Chopra का भाला

2021-08-25 67 Dailymotion

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopda) फाइनल कंपटीशन में मुश्किल में पड़ गए थे. उन्होंने एक मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि ओलंपिक के फाइनल में उनका जैवलिन (भाला) खो गया था. इससे वह परेशान हो गए थे.