¡Sorpréndeme!

Kaun Banega Crorepati में 5 करोड़ जीतने वाले Sushil Kumar कैसे हुए कंगाल, बाकी विनर क्या कर रहे हैं_

2021-08-25 4 Dailymotion

टीवी का मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) जिसने रातोंरात कई लोगों की किस्मत बदल दी है। 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीजन सोनी टीवी पर सोमवार 23 अगस्त से शुरू हो गया है...केबीसी 5 में पांच करोड़ रुपए की रकम जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार फिर से कंगाल हो गए हैं...आइए जानते हैं केबीसी 5 के विजेता सुशील कुमार के साथ ऐसा क्‍या हुआ कि वो फिर से गरीबी से जूझ रहे हैं....चलिए बाकी विजेताओं के बारे में भी बताते हैं....