¡Sorpréndeme!

Hamirpur Himachal: Rally के दौरान मंच पर भावुक हुए Central Minister Anurag Thakur

2021-08-23 8 Dailymotion

हमीरपुर। Jan Ashirvad yatra के दौरान सोमवार को Himachal Pradesh के Hamirpur के गांधी चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री anurag thakur भावुक हो गए। इस दौरान उनकी आंखों से tears निकल पड़े। अनुराग कुछ देर तक stage से कार्यकर्ताओं को संबोधित तक नहीं कर पाए। अनुराग ने कहा मैं एक चीज आपसे मांगने आया हूं कि कहीं पर मेरे कदम डगमगाने लगे तो मुझे सचेत कर देना ताकि प्रदेश की सेवा में मेरी ओर से कोई कमी ना आए।