¡Sorpréndeme!

Joe Biden को मारना चाहता था अलकायदा, ओसामा बिन लादेन ने क्यों नहीं दी थी इजाजत? | Osama on Joe Biden

2021-08-23 489 Dailymotion

Osama Bin Laden Letter: अल कायदा के खूंखार आतंकी ओसामा बिना लादेन ने अपनी मौत से पहले एक लेटर लिखा था, जो अब वायरल हो रहा है. इसमें उसने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मारने का आदेश दिया था. लेकिन उसने बाइडेन (Joe Biden) को छोड़ने के लिए कह दिया, जो ओबामा प्रशासन में उप राष्ट्रपति थे. लादेन ने कहा था, ‘बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं और अगर ओबामा को मारे जाने के बाद वो राष्ट्रपति बन गए तो अमेरिका संकट में पड़ जाएगा.’