¡Sorpréndeme!

OTT नही थिएटर में रिलीज़ होगी Thalaivi, Tiger 3 में दिखेंगे सीरियल किसर इमरान हाशमी।

2021-08-23 697 Dailymotion

कंगना अपने ट्वीट्स और फिल्मों को लेकर हमेशा खबरों में बनी ही रहती हैं। फिलहाल चर्चा है उनकी आने वाली फिल्म thalaivi की। बड़े बजट की फिल्म्स भी ott प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं। ऐसे में कंगना ने thalaivi के ott प्लेटफॉर्म में रिलीज़ होने से साफ मना कर दिया है। उनका कहना है कि तमिल नाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर बनी फिल्म thalaivi एक बड़ी फिल्म है और उसे ott पर रिलीज नही किया जा सकता इसीलिए thalaivi का थिएटर में रिलीज़ होने अब पक्का हो गया है।