प्रभास संग कृति सेनॉन शादी पर बात उठते ही फैंस खुशी से झूम उठे . लेकिन आपको बतादें कि कृति रियल में प्रभास संग शादी नही रचा रहीं है . बॉलीवुड फिल्म अदाकारा कृति सेनॉन इन दिनों अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीतती आ रही हैं। उनकी हालिया नेटफ्लिक्स रिलीज फिल्म मिमी को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में जुट गई हैं। फिल्म अदाकारा कृति सेनॉन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुषकी शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में कृति सेनॉन सीता का किरदार निभाएंगी।