¡Sorpréndeme!

Kandhar: अपहरण हुए Air India IC 814 के Captain Devi Sharan की जुबानी, Taliban की कहानी

2021-08-21 30 Dailymotion

एयर इंडिया (Air India) के विमान आईसी 814 (IC 814) का दिसंबर 1999 (Decmber 1999) में तालिबान (Taliban) ने कांधार (Kandhar) में अपहरण कर लिया था। इस विमान के कैप्टन देवी शरण (Captain Devi Sharan) बताते हैं कि आज अफगानिस्तान (Afghanistan) में जिस तरह के दृश्य हम टीवी पर देख रहे हैं वह उससे अलग नहीं हैं जो उन्होंने अपहृत विमान के कॉकपिट से देखे थे।