¡Sorpréndeme!

पीरनपुर बाँदा सागर मार्ग हुआ ध्वस्त,राहगीरों को आवागमन में हो रही है भारी दिक्कत

2021-08-21 21 Dailymotion

वाहनों के चलने व बारिश के कारण पीरनपुर बाँदा सागर मार्ग हुआ ध्वस्त,राहगीरों को आवागमन में हो रही है भारी दिक्कत।
मार्ग में जगह जगह बड़े गड्ढे हो जाने से गिरकर चुटहिल हो रहे है साइकिल और बाइक सवार ,रिक्सा चालक पीरनपुर के लोगो ने जर्जर मार्ग , और अधूरी बनी पीरनपुर पुलिया को बनवाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। इस मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से।लोगों के आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग आए दिन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह मार्ग जब से पीरनपुर पुलियां बनना सुरु हूई तथा ,अब अधूरे में लटकी हुई है। तभी से यह समस्या उत्पन्न हुई, मार्ग को बनाने की सुध प्रशासन ने नहीं ली। जिस कारण से यह मार्ग और ज्यादा खस्ताहाल हो गया। पीरनपुर क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशासन से पीरनपुर बाँदा सागर के मार्ग पर बन रही पुलिया को बनवाए जाने की मांग की है।