¡Sorpréndeme!

Delhi Weather: दिल्ली में रातभर तेज बारिश से गर्मी से राहत, जलभराव से कई रास्तों पर लगा ब्रेक

2021-08-21 172 Dailymotion

नई दिल्ली, 21 अगस्त: दिल्ली में रातभर तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। शुक्रवार (20 अगस्त) की रातभर दिल्ली में तेज बारिश हुई है और शनिवार (21 अगस्त) को बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में शनिवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का लेकर आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। दिल्ली में बारिश ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया है लेकिन जलभराव के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। दिल्ली के कई रास्तों में आने-जाने लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।