¡Sorpréndeme!

‘शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई’ तालिबान का वो पढ़ा लिखा नेता जिसका भारत से है पुराना कनेक्शन

2021-08-20 2 Dailymotion

अफगानिस्तान में अब 'तालिबान राज' है और आम अफगान नागरिक बिल्कुल सहमे हुए से हैं... अफगानिस्तान में तालिबान की टॉप लीडरशीप सत्ता पर काबिज हो गई है और शरिया कानून लागू करने का ऐलान हो चुका है... तालिबान के टॉप 7 नेताओं में से शेर मोहम्‍मद अब्‍बास स्टानिकजई कभी देहरादून की इंडियन मिलिटरी अकेडमी (IMA), देहरादून से भी नाता है जो कभी आईएमए का जेंटलमैन कैडेट हुआ करता था और उसके बैचमेट्स उसे शेरू के नाम से बुलाते थे.