खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम बना खेत, जिम्बाब्वे में होगा ICC महिला वर्ल्डकप क्वालीफ़ायर।
2021-08-19 504 Dailymotion
पाकिस्तान के खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम में खेती की जारी है। शोएफ ने वीडियो डाल कर लिखा कि अब किस तरह से क्रिकेट स्टेडियम को बर्बाद किया जा रहा है। आप लोग पाकिस्तान के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। खानेवाला क्रिकेट स्टेडियम का हाल देख कर दुख हुआ।