बिकरू कांड की एसआईटी जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। एसआईटी ने जिन 37 अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया था, उनमें से सात को मिस कंडक्ट (कदाचार) दिया गया है। 17 को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब मिलते ही अफसर इन पर दंड तय करेंगे।