¡Sorpréndeme!

राज्यसभा में मार्शल पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाने वाली कांग्रेस की महिला नेता ने बोला-घटना निंदनीयथी

2021-08-18 8 Dailymotion

संसद में पिछले सप्ताह मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान राज्यसभा में हुए हंगामे की आग ठंडी होती नजर नहीं आ रही है। अब रायपुर में कांग्रेस (Congress) की प्रेसवार्ता में आपबीती सुनाते हुए सांसद छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि जिस देश में नारियों को पूजा जाता है, उस देश में इस तरह की घटना बड़ी निंदनीय है। कांग्रेस की ओर से राजीव भवन में इस प्रेसवार्ता का आयाजेन किया गया था।