¡Sorpréndeme!

जब PM Modi ने Neeraj Chopra से कहा तुम्हारा भाला Auction कर दूं, देखें ओलंपिक चैम्पियंस के साथ PM Modi

2021-08-18 125 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओलिंपिक से लौटे एथलीट्स की मेजबानी की। पीएम आवास पर नाश्‍ते के साथ मोदी ने एथलीट्स से लंबी-चौड़ी बातचीत की। ओलिंपिक के अनुभवों के बारे में जाना, पसंदीदा चीजों के बारे में पूछा और अपनी भी सुनाते रहे। भाला फेंक में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने पूछा कि उन्‍होंने इतनी लंबी दूसरी तक भाला कैसे फेंका।
#PMModi #TokyoOlympics #PMNarendraModi