जामनगर। अफगानिस्तान में तालिबानी आधिपत्य के चलते अमेरिका-भारत समेत कई देशों के नागरिक एवं सहयोगी मुश्किल में हैं। वे किसी भी तरह अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं। भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी कराने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। भारतीय वायुसेना के बड़े-बड़े सैन्य विमान अफगानिस्तान से लोगों को भारत ला रहे हैं। आज ऐसा ही एक विमान काबुल एयरपोर्ट से गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर उतरा। यह विमान था- C-17 ग्लोबमास्टर। इस सैन्य मालवाहक विमान में लगभग 150 भारतीय नागरिक, राजदूत रुदेंद्र टंडन एवं उनके स्टाफ के सदस्य काबुल से सवार हुए। फिर कुछ ही घंटों बाद ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट आज 11.15 बजे हमारी सरजमीं पर आ उतरा।