अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें गंज थाना पुलिस की ओर से दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में दाखिल की गई सप्लीमेंटरी चार्जशीट पर बहस हुई। इसके बाद कोर्ट ने सप्लीमेंटरी चार्जशीट पर बहस पूरी होने पर फैसले के लिए 16 अगस्त की तारीख निर्धारित की है।
#AbdullahAzam #Azamkhan #twobirthcertificatescase