¡Sorpréndeme!

Corona Virus: कोरोना हो रहा है खत्म, दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल !, देखें रिपोर्ट

2021-08-14 179 Dailymotion

Delhi Me kab khulenge School: दिल्ली के 12वीं कक्षा के एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर केंद्र और राज्य सरकारों को स्कूलों को फिर से खोलने और ऑफलाइन शिक्षण के संचालन के संबंध में समयबद्ध निर्णय लेने का निर्देश देने की मांग की है. याचिकाकर्ता ने कहा कि वह छात्र समुदाय और देश की बिरादरी के एक बड़े निकाय, विशेष रूप से वंचित और आवाजहीन बच्चों की भावनाओं को उठा रहे हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि वह स्कूलों को फिर से खोलने और पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ शारीरिक कक्षाओं को फिर से शुरू करने के मामले में केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से अनिर्णय और शिथिलता से चिंतित है
#DelhiSchool #DelhiSchoolReopen #DDMA