¡Sorpréndeme!

Nirmala Sitharaman : निजीकरण को रफ्तार, क्या कर रही सरकार ?7 सरकारी कंपनियां होंगी प्राइवेट |DBLIVE

2021-08-13 1 Dailymotion

जब से देश में मोदी सरकार आई है,,.तब से निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है...बैंकिंग से लेकर रेलवे तक कई कंपनियां सरकार की निगाह में हैं ...जिनका जल्द ही निजीकरण हो जाएगा...7 कंपनियों के जल्द ही निजीकरण के संकेत मिल रहे हैं...इस ओर खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इशारा किया है...और उन्होंने बताया कि बिकने की कतार में कौन सी कंपनी सबसे आगे है...पहले किसे निजी हाथों में सौंपा जाएगा