एक न्यूज पेपर ने एक स्टिंग ऑपरेशन (String Operation) किया है....उनके रिपोर्टर ने कोशिश की तो एक नहीं तीन-तीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) बिना टीका लगाए मिल गए.... दो तो उन लोगों के जिनकी मौत पहले ही चुकी है....एक सर्टिफिकेट के लिए 5000 रुपए लिए गए, दूसरा उधारी में तो तीसरा समाज सेवा के नाम पर ही बन गया... खासियत ये कि तीनों प्रमाणपत्र कोवीशील्ड के (Covishield), क्योंकि इसे ही यूरोपीय और कई देशों में मान्यता मिली हुई है.