¡Sorpréndeme!

अफगानिस्तान में हालात बदतर, देखें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह आजाद Exclusive

2021-08-13 25 Dailymotion

तालिबान ने अफगानिस्तान में एक और प्रांतीय राजधानी कंधार पर कब्जा कर लिया है. यह अफगानिस्तान की 34 में से बारहवीं प्रांतीय राजधानी है जिस पर तालिबान ने हमले के बाद कब्जा कर लिया है. कंधार देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर भी है. अधिकारियों ने बताया कि तालिबान गुरुवार रात कंधार पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा जबकि सरकारी अधिकारियों का दल हवाई मार्ग से शहर से भागने में सफल रहा.
#Taliban #Afghanistan #Afghanistan #KabulTerroristattack #Kabulrocketattack