¡Sorpréndeme!

School Reopen: 17 अगस्त से महाराष्ट्र में स्कूल फिर से खुलेंगे, ये होगी गाइडलाइन

2021-08-11 113 Dailymotion

महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर से 17 अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है. इसके लिए सरकार ने दिशा निर्देश भी तैयार कर लिए हैं. इसके अनुसार शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5वीं से 7वीं तक सुरक्षा दिशा-निर्देशों के साथ क्लासेज शुरू की जा सकती हैं
#MaharashtraSchoolReopen #SchoolReopen #Coronanorms