¡Sorpréndeme!

Uttarakhand Landslide_ ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन बना नासूर, आधे रास्ते में फंसे यात्री

2021-08-10 1,771 Dailymotion

Landslides in Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है.... राज्य के तोता घाटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (ऋषिकेश-श्रीनगर) भूस्खलन के कारण बोल्डर के लुढ़कने के बाद रास्ता बंद हो गया है... और वाहनों की आवाजाही को रोक दी गई है....इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।