¡Sorpréndeme!

hpu shimla: छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भिड़े जमकर चले लात-घूसे

2021-08-10 5 Dailymotion

Himachal Pradesh University परिसर में मंगलवार को sfi और abvp कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूसे चले। इसी बीच मौके पर पहुंची police और विवि सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह दोनों छात्र संघों के कार्यकर्ताओं को वहां से तितर-बितर किया। जानकारी के अनुसार अंबेडकर भवन के बाहर workers के बीच किसी बात को कहासुनी हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब दोनों संगठनों के कार्यकर्ता पुस्तकालय के बाहर एकत्र हुए और इसी दौरान इनके बीच कहासुनी हुई जो हाथापाई तक पहुंच गई।