लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सफाईकर्मी मरीज को टांके लगा रही है। यह मामला डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के सर्जिकल वार्ड का बताया जा रहा है, जहां की अव्यवस्था का यह वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इस अस्पताल के डायरेक्टर ने भी वीडियो मिलने की बात को स्वीकार किया है और कहा है कि इस गंभीर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।