¡Sorpréndeme!

मौलवी पति संग मालदीव में वॉटर विला में मजे कर रहीं सना खान, एक दिन का रेन्‍ट जानकर उड़ जाएंगे होश

2021-08-10 2 Dailymotion

मुंबई, 9 अगस्‍त। बॉलीवुड को अलविदा करके गुजरात के मौलवी से शादी कर चुकी सना खान ने काफी समय बाद एक सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो मालदीव के वॉटर विला में पति मैालाना अनस सईद के साथ मौज-मस्‍ती करती नजर आ रही है। सना खान वो ही एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍होंने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह कर 22 नवंबर 2020 को मौलवी संग शादी रचा कर सभी को चौंका दिया था।