¡Sorpréndeme!

PM Modi at UNSC_ सुरक्षा परिषद मेकी अध्यक्षता में बोले मोदी- समुद्री सुरक्षा के लिए बढ़ाएं सहयोग

2021-08-10 619 Dailymotion

PM Modi in UNSC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की खुली परिचर्चा है। परिषद की इस तरह की बैठक की अध्यक्षता करने वाले वह भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए। इस बैठक में समुद्री अपराध और असुरक्षा से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुुई। पीएम ने इस बैठक में कहा कि आतंकवाद और पायरेसी के लिए समुद्री रास्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि समंदर हमारी साझा धरोहर हैं। हमारे समुद्री रास्ते इंटरनैशनल ट्रेड की लाइफ लाइन हैं।