अहमदाबाद, 9 अगस्त: गुजरात में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां पटाखों की दुकान में आग लग गई। आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका था। वहीं दूसरी ओर राहत भरी बात ये रही कि घटना में ना तो किसी की जान गई और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ। फिलहाल जांच टीम आग लगने की वजहों का पता लगाने में जुटी है।