गौरीगंज (अमेठी)। नौकरी की चाह में एजेंट की मदद से दुबई के शारजाह गया एक युवक वहां फंस गया है। एजेंट के करीबियों की प्रताडऩा से परेशान युवक ने दूसरे के मोबाइल से एक मार्मिक वीडियो बनाकर पत्नी के व्हाट्स एप पर भेजकर वापस लाने की गुहार लगाई है।