¡Sorpréndeme!

सावन का तीसरा सोमवार, उज्जैन में महाकाल की आरती, शिवालयों में लगे हर-हर-महादेव के जयकारे

2021-08-09 2 Dailymotion

आज यानी 9 अगस्त शिव के प्रिय महीने सावन का तीसरा सोमवार (Sawan Somwar) है। सावन के हर सोमवार की तरह आज का सोमवार भी काफी खास है। आज का दिन कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला है । आज के दिन जो भी भक्त प्रभु की पूजा पूरी श्रद्दा के साथ करता है, वो सेहतमंद रहता है। आज का सोमवार सुख-खुशी और आर्थिक वैभव प्रदान करने वाला है। अगर आज शिवभक्त भोलेनाथ की भांग, धतूरा और शहद से पूजा करें, तो उन्हें शक्ति, स्वास्थ्य और हर तरह का सुख प्राप्त होगा।