¡Sorpréndeme!

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड लाने पर गोल्ड बॉय को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दी बधाई

2021-08-08 15 Dailymotion

देश को बरसों से जिस लम्हें का इंतजार था. उस इंतजार को खत्म करवाने मे नीरज सक्षम रहे और पूरे देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया. जिस पर आज देश को गर्व हो रहा है. जापान में चल रहे टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलाने का सौभाग्य नीरज ने दिया. जिसपर आज सभी को नाज हो रहा है.
#olympic #NeerajChopra