साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) अपनी लेटेस्ट फिल्म 'मिमी' (Mimi) से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म के लिए कृति सैनन (Kriti Sanon) ने काफी मेहनत भी की है. फिल्म के किरदार में ढलने के लिए कृति सैनन (Kriti Sanon) ने जिम में खूब पसीना बहाया है क्योकि मिमी के किरदार ने लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ा था. जिसे कम करने के लिए कृति सैनन (Kriti Sanon) ने हार्डकोर एक्सरसाइज और सख्त डाइट प्लान किया. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कृति का वर्कआउट रुटीन जिससे आप भी इंस्पायर हो सकते हैं.