Rishikesh में Ganga में बहे मुंबई के तीन पर्यटकों की तलाश में थाना मुनिकीरेती पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने गुरुवार को भी सर्च अभियान जारी रखा। ऋषिकेश और भीमगोड़ा बैराज की साइट पर पर्यटकों की खोज की जा रही है। जवानों ने बुधवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया था, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका था। वहीं, आज भी दोपहर तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिला है।