¡Sorpréndeme!

INS Vikrant Trail: स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत का Sea Trail शुरु, ये खूबियां बनाती हैं घातक

2021-08-05 93 Dailymotion

INS Vikrant: भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर (Indigenous Aircraft Carrier) आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) जल्द बनकर तैयार होने वाला है.... 4 अगस्त को कोच्चि-हार्बर (Cochin Harbor) से निकलकर विक्रांत अरब सागर (Arabian Sea) की तरफ निकला, जहां अगले कुछ महीनों तक उसके समुद्री-परीक्षण (Sea Trail) किए जाएंगे.... सी-ट्रायल पूरे होने के बाद ही विक्रांत को नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल किया जा सकेगा... क्या है भारत के इस स्वदेशी विमान वाहक पोत की खासियत, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में, जाने माने रक्षा विशेषज्ञ कर्नल (रिटा.) टी.पी.त्यागी (Rtd Colonal T.P. Tyagi) की जु़बानी...