¡Sorpréndeme!

CM Yogi से राजा भैया तक: कोई राइफल तो कोई पिस्टल का शौकीन, किसके पास कितने हथियार?

2021-08-05 22,105 Dailymotion

UP Gun Licence: देश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए हर किसी को सजग रहने की जरूरत है.. हालांकि सबसे ज्यादा खतरा नेताओं की जान को रहता है.. कई नेता ऐसे हैं जो खुद की सुरक्षा के लिए बंदूक भी रखते हैं... इसी कड़ी में आज हम आपको उन नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास खुद की बंदूक है... नीचे दी गई जानकारी नेताओं द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक दी जा रही है.