¡Sorpréndeme!

टूरिस्ट के काले चश्मे में वनमानुष का टशन देखिए, क्या इसलिए कहते हैं इन्हें इंसान का सबसे करीबी ?

2021-08-04 79 Dailymotion

जकार्ता, 4 अगस्त: वनमानुष को कई एक्सपर्ट इंसान का सबसे करीबी जीव मानते हैं। आप भी कभी चिड़ियाघर गए होंगे तो देखा होगा कि उनका हाव-भाव कई बार मनुष्यों से मेल खाता है। उनका उठना-बैठना और चलने का अंदाज काफी हद इंसान की तरह का ही होता है। लेकिन, इंडोनेशिया के एक चिड़ियाघर में एक वनमानुष ने जिस तरह का बर्ताव किया, वह सोशल मीडिया यूजर्स के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। वीडियो शेयर करने के पहले ही दिन यह 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह सिलसिला थमा नहीं और कमेंट्स की लाइन लगी हुई है।