¡Sorpréndeme!

जब लालू यादव को मांगने पड़े थे 200 रुपये उधार, भर आई थीं आंखें, देखिए पूरा किस्सा

2021-08-04 1 Dailymotion

Siyasi Kissa: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Yadav) का बचपन तमाम आर्थिक दिक्कतों के बीच बीता है.. उनका परिवार दूध का कारोबार करता था... इससे इतनी कमाई नहीं हो पाती थी कि परिवार का ढंग से खुशहाल जिंदगी गुजार सके....न तो रहने को कायदे का घर था और न ही दूसरी सुविधाएं...एक वक्त ऐसा भी आया जब लालू को पैसे भी उधार मांगने पड़े थे.