¡Sorpréndeme!

Dial 100: Manoj Bajpayee क्यों शाम 7 बजे के बाद फोन नहीं उठाते

2021-08-04 41 Dailymotion

मनोज बाजपेयी शाम 7 बजे के बाद किसी भी अनजान इंसान का फोन नहीं उठाते हैं. एक्टर ने कहा कि मैं सात या साढ़े सात बजे के बाद फोन नहीं उठाता हूं. मैं आपसे बात कर रहा हूं देर शाम, क्योंकि यह मेरी जॉब है. मैं अपना फोन सायलेंट पर डाल देता हूं और खुद से दूर कर देता हूं शाम के बाद.