¡Sorpréndeme!

Rajasthan के बारां में बारिश और बाढ़ का कहर, पानी में डूबे घर, तो तैरने लगी गाड़ियां, देखें Exclusive Report

2021-08-04 548 Dailymotion

राजस्थान के (Kota) में इस समय बाढ़ (Flood) के हालात बने हुए हैं. राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश ने कोटा के साथ-साथ कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति (Flood Like Situation) पैदा कर दी है. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों पर जाना पड़ रहा है, वहीं कई इलाकों के तो लोग पानी के कारण घर से भी नहीं निकल पा रहे हैं. लिहाजा जिला प्रशासन इन क्षेत्रों में बचाव अभियान चला रही है.
#RajasthanFlood #BaranFlood #Raininrajasthan