नई दिल्ली। भारत में टेस्ला फैंस को झटका लगा है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार कर लगे लोगों को मायूसी हाथ लगी है। दरअसल सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर आयात शुल्क में कटौती करने से इंकार कर दिया। सरकार के इस फैसले के साथ ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की उम्मीदों पर पानी फिर गया। दरअसल एलन मस्क ने सरकार ने अनुरोध किया था कि वो ई-व्हीकल्स पर आयात शुल्क को कम करें। दरअसल वो पहले अपनी इलेक्ट्रिक कारों को आयात कर भारत में बचना चाहते थे, फिर यहां फैक्ट्री लगाने पर विचार करेंगे। लेकिन उनकी इस प्लानिंग को झटका लगा है।