नई दिल्ली, अगस्त 02: दुनिया में विभिन्न प्रकार के जानवर और पक्षी हैं, जिनमें से कई मनुष्य के लिए काफी उपयोगी हैं। उन जानवरों में से एक है ईडर पोलर डक है जो आइसलैंड में पाई जाती है। शिकारी इन बतखों के बेहद महंगे पंखों की वजह से जंगल और दलदल में इस बत्तख की तलाश में पूरा दिन बिताते हैं, जिसकी कीमत गोल्ड के बराबर है। इस बत्तख के पंखों को ढूंढने में शिकारी पूरी ताकत लगा देते हैं क्योंकि इनके पंख काफी महंगे बिकते हैं।