¡Sorpréndeme!

तुर्की, ग्रीस और इटली में भीषण आग से हाहाकार, शहरों को करवाए जा रहे हैं खाली, देखिए महाविनाशक वीडियो

2021-08-02 200 Dailymotion

अंकारा, अगस्त 02: तुर्की, ग्रीस और इटली में जंगलों में लगी भीषण आग ने हर तरफ तबाही मचा दी है। सबसे खतरनाक बात ये है कि आग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और एक के बाद एक जंगलों को अपनी चपेट में ले रही है। जिसके बाद तुर्की के गांवों और शहरों को खाली कराने का काम शुरू हो गया है वहीं, समुद्री तटों से भी लोगों को हटाया जा रहा है। की आग का प्रकोप जारी है, पूरे गांवों और समुद्र तटों को खाली कराया जा रहा है। तुर्की, ग्रीस और इटली के जंगलों में लगी आग की वजह से हजारों जंगली जानवरों के मारे जाने की आशंका है।