¡Sorpréndeme!

Pyari Chaudhary : फौजियों की खान है यह जाट परिवार, अब बेटी बनीं पिता से भी बड़ी अफसर, VIDEO

2021-08-02 8 Dailymotion

बाड़मेर, 2 अगस्त। राजस्थान की राजधानी जयपुर से 510 किलोमीटर दूर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 492 घरों का छोटा सा गांव है राऊजी की ढाणी काउखेड़ा। बाड़मेर जिले के इस गांव का एक जाट परिवार भारतीय सेना के अफसरों की खान है। यहां के बेटे ही नहीं बल्कि बेटी भी इंडियन आर्मी में अफसर है।