¡Sorpréndeme!

VIDEO: अफगानी वायुसेना ने 10 सेंकड में उड़ाया तालिबान का बड़ा ठिकाना, देखता रह गया पाकिस्तान

2021-08-02 684 Dailymotion

नई दिल्ली, 1 अगस्त: मई की शुरुआत में अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से वापस जाने का फैसला किया था। इसके बाद से तालिबान वहां पर हाबी हो रहा। साथ ही उसने कई बड़े शहरों पर फिर से कब्जा जमा लिया है। हालांकि अफगानिस्तान की सेना लगातार मोर्चा संभाले हुए है। जिस वजह से कई प्रांतों में भीषण युद्ध चल रहा। इस बीच अफगान वायुसेना ने तालिबान को बड़ा झटका दिया, जहां उसके बड़े ठिकाने पर एयरस्ट्राइक की गई। (वीडियो-नीचे)