¡Sorpréndeme!

Tokyo Olympics 2020: बैडमिंटन में सिंधु का सेमीफाइनल, 2 और पदक हो सकते हैं पक्के

2021-07-31 198 Dailymotion

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में आज दोपहर 3:20 भारत के समय के अनुसार सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है. भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ओलंपिक के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन चीनी ताइपे की शटलर ताई त्यू (Tai Tzu-ying) से होगा. रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने रजत पदक जीतने का कमाल किया था. अब सिंधु अपने मेडल के रंग को बदलने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंवर वन के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगी. आज यदि सेमीफाइनल में सिंधु को जीत मिलती है तो सिल्वर मेडल उनके नाम हो जाएगा. #TokyoOlympics #PVSindhu #TaiTzu-ying