¡Sorpréndeme!

Fatehabad में आफत बनी बारिश, तीन दिन में बरसा 200 एमएम पानी, भरभरा कर गिरी पुरानी इमारत

2021-07-31 47 Dailymotion

फतेहाबाद शहर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश अब आफत बन गई है। शहर में तीन दिन में 200 एमएम से अधिक बारिश हुई है। इसके कारण पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। शहर का सबसे प्रमुख जवाहर चौक झील में तबदील हो गया।