¡Sorpréndeme!

न तीज न त्यौहार, नाम फेस्टिवल स्पेशल! भारतीय रेल में यात्रा करना हर किसी के वश में नहीं

2021-07-30 2,967 Dailymotion

Indian Railways in 2021: भारतीय रेल.....आम आदमी की रेल.....वो रेल जो गरीब का सबसे बड़ा सहारा थी....वो रेल धीरे आम आदमी से दूर जाने लगी है.....और महंगाई के इस युग में खास लोगों की रेल बनकर रह गई है...ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे पिछले लंबे वक्त से बदलाव कर रहा है....और यही बदलाव इसे आम आदमी की पहुंच से दूर ले जा रहे हैं....कोरोना के नाम पर पिछले डेढ़ साल से ट्रेनों को स्पेशल बनाकर यात्रियों से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है.