¡Sorpréndeme!

गले में सांप लपेटे बाजार में घूम रहा था शख्स, दोस्त बनाता रहा वीडियो फिर अचानक

2021-07-29 41 Dailymotion

ठाणे, 29 जुलाई: मुंबई से सटे ठाणे जिले में एक शख्स की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। उसने अपने घर के पास से ही एक सांप पकड़ा था, जो शायद भारी बारिश की वजह से नया ठिकाना तलाश रहा था। उसके साथ उसका दोस्त भी था। सांप पकड़ने के उत्साह में उस शख्स ने उसके साथ खेलना शुरू कर दिया। उसे गले में लपेट लिया, लेकिन दोस्त ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की। बल्कि, उसने तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सांप के साथ उस शख्स का यह जानलेवा खेल लंबे वक्त तक चला। इस दौरान तीन-तीन बार सांप ने उसे डस लिया। लेकिन, न तो उसने सांप को हटाया और ना ही उसके दोस्त ने उससे ऐसा करने को कहा। उसके बाद जो कुछ हुआ वह बहुत ही खेदजनक है।