¡Sorpréndeme!

Viral Video: सड़क की मरम्मत करते बच्चों का वीडियो वायरल, इसे देख स्थानीय प्रशासन आई हरकत में

2021-07-29 110 Dailymotion

ओडिशा से एक वीडियो वायरल (Odisha Viral Video) हो रहा है जिसमें छोटे-छोटे मासूमों को रोड की मरम्मत करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में ये बच्चे मुश्किल से पांच-छह साल की उम्र के होंगे। 14 साल तक के बच्चे को शिक्षा का संविधान अधिकार है। इस उम्र में इन बच्चों के हाथों में किताब-कॉपी होनी चाहिए लेकिन रोड की मरम्मत का काम देखकर हैरानी पैदा करती है। हालांकि बताया जा रहा है कि ये बच्चे स्वेच्छा से रोड बनाने का काम कर रहे हैं।