¡Sorpréndeme!

महाराष्ट्र: सांगली में झाड़ियों में छिपे 12 फुट लंबे मगरमच्छ की बचाई जान, वन विभाग को सौंपा Video Viral

2021-07-29 412 Dailymotion

महाराष्ट्र के सांगली जिले के संगलवाड़ी इलाके में एक 12 फुट लंबा मगरमच्छ (Sangli Crocodile Rescue) दिखने से हड़कंप मच गया। यह मगरमच्छ झाड़ियों के बीच में बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों ने मगर को रेस्क्यू किया। लोगों ने उसे बचाकर वन विभाग को सौंप (Handed Over To Forest Department) दिया। मेयर दिग्विजय सूर्यवंशी ने इस बात की पुष्टि की है।