¡Sorpréndeme!

Uttarakhand Weather: कैंपटी फॉल ने लिया विकराल रूप, उफान पर नदियां, देखें वीडियो...

2021-07-28 6 Dailymotion

Uttarakhand में बारिश से नदी और झरने उफान पर हैं। मसूरी में कैंपटी फॉल ने बारिश के बाद विकराल रूप ले लिया। वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर खरादी के पास झरना उफना गया। उधर, उत्तरकाशी में नदियां उफान पर बह रही हैं। जिससे नदी के बहाव में निर्माण कार्य भी बह गए हैं। वहीं, चीला बैराज के पास उफनाई नदी के बीच कई वाहन और लोग भी फंस गए।